ऑनलाइन कला वार्ता श्रृंखला

2025-10-24

शिवाग्र कला मंच फाउंडेशन 
(सहयोगी संस्थाएँ: ArtOrbit.in एवं Kalaasamiksha.in)

सादर आमंत्रण

शिवाग्र कला मंच फाउंडेशन के तत्वावधान में
ऑनलाइन कला वार्ता श्रृंखला” आरंभ की जा रही है।

इस श्रृंखला का उद्देश्य है — विषय विशेषज्ञों एवं शोधरत विद्वानों के मध्य सार्थक संवाद स्थापित करना, जिससे शोध कार्यों की दिशा, गुणवत्ता एवं अकादमिक दृष्टिकोण में गहराई विकसित हो सके। तथा कला विद्यार्थियों में कला के ज्ञान का विस्तार है।

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. प्रतिदिन निर्धारित समय पर वार्ता (Talk) का आयोजन किया जाएगा।
  2. वार्ताकार के रूप में भाग लेने विषय विशेषज्ञ आमंत्रित हैं साथ ही वे रिसर्च स्कॉलर भी आमंत्रित हैं जिन्होंने अपने शोध कार्य में 3 वर्ष या उससे अधिक समय व्यतीत किया है। वार्ता करो को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे साथ ही उनके आलेख निःशुल्क ISSN/ISBN के अंतर्गत यथा योग्य प्रकाशित किया जाएगा।
  3. प्रत्येक वार्ता में पार्टिसिपेशन के आधार पर मासिक शुल्क ₹500/- निर्धारित किया गया है।
  4. यह कार्यक्रम नियमित रूप से सतत रूप में संचालित रहेगा।

प्रतिभागियों हेतु विशेष लाभ

  1. प्रत्येक वार्ता में उपस्थिति निर्धारित होने के पश्चात ही उस वार्ता का प्रमाण पत्र (Certificate of Participation) प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्रतिभागियों को वार्ता के पश्चात फीडबैक फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
  2.  प्रति माह प्रतिभागियों को 3 शोध-पत्रों का Turnitin कॉपीराइट जाँच निशुल्क की जाएगी।
  3. यदि कोई प्रतिभागी पीएच.डी. थीसिस की जाँच करवाना चाहता है, तो केवल एक बार थीसिस जांच की जाएगी, और इस स्थिति में तीनों शोध-पत्रों के शुल्क का समायोजन करने के अतिरिक्त आधा शुल्क लिया जाएगा।
  4. वार्ता श्रृंखला के अंतर्गत प्रकाशित होने वाली हार्डबैक पुस्तक प्रतिभागियों को अतिरिक्त 5% छूट के साथ उपलब्ध कराई जाएगी।
  5. प्रति दिन 50 प्रश्न का प्रश्न पत्र ऑनलाइन व सप्ताह में एक बार 100 प्रश्नों का.

विशेष सूचना

यह नियमित वार्ता श्रृंखला (Talk Series) होगी, सेमिनार नहीं।

वार्ताओं का संचालन एवं समन्वय एक योग्य व्यक्ति द्वारा किया जाएगा, जिसे संस्थान द्वारा नियुक्त किया जाएगा।

संपर्क करें:
artorbit09@gmail.com | kalaasamiksha@gmail.com
8619993231
Whatsapp - 9460905847